बिजली शिकायत के लिए कंट्रोल रुम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए विदुयत विभाग द्वारा एक कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसके नम्बर पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते है। बिजली की शिकायतें दर्ज * कराने के लिए कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन की ओर से 9193302137 नंबर निर्धारित किया गया है। इस पर अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। बिजली अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा तुरंत समाधान किया।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586