हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में लगातार मिल रहे कोरोना के मामले एक चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। शुक्रवार की शाम तक जनपद के विभिन्न इलाकों में कोरोना के 16 नए एक्टिव केस मिलने से यह आंकड़ा 50 को पार कर 55 पहुंच गया है जिनका उपचार जारी है।
बता दें कि शुक्रवार को जनपद हापुड़ में कोरोना के 16 मामले सामने आए जिनमें से छह एंटीजन किट द्वारा जबकि 10 रिपोर्ट आरटी पीसीआर द्वारा पॉजिटिव प्राप्त हुई। चार मरीज इस दौरान स्वस्थ हो गए। जिससे कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 55 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को एंटीजन किट द्वारा 713, आरटी पीसीआर द्वारा 633, ट्रू नेट द्वारा नो सैंपल लिए गए। संदिग्धों की टेस्टिंग लगातार जारी है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
