जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) के कस्बा लड़पुरा में एक 31 वर्षीय युवक योगेंद्र के कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन ने कस्बा लडपुरा के सम्पूर्ण क्षेत्र को नियंत्रण में लेकर बफर जोन (Buffer Zone) घोषित किया है। कस्बा लडपुरा को सील कर लोगों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। कस्बा क्षेत्र के लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। कस्बा लडपुरा में सैनेटाइजेशन (Sanitization), सफाई व चिकित्सीय परीक्षण उपजिला मैजिस्ट्रेट विजय हर्ष वर्धन तोमर की अगुवाई में होगा।
पिछले 20 घंटे में जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि रात भी हापुड़ (Hapur) की आदर्श नगर कॉलोना में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी।