कोरोनावायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। (ehapurnews.com)
दरअसल, लॉकडाउन 2.0 की मियाद तीन मई को खत्म हो रही थी। हालांकि इससे पहले ही सरकार ने लॉकडाउन को दो और हफ्तों (ehapurnews.com) के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। अब चार मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) लागू रहेगा। इस दौरान जारी रहने वाली गतिविधियों के लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने एडवाइजरी (Advisory) भी जारी की है।
दुनिया में हो चुकी हैं दो लाख से ज्यादा मौतें:
कोरोनावायरस की चपेट में आने से दुनिया में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों (ehapurnews.com) का आंकड़ा 35 हजार के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 35365 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,755 नए मामले सामने आ चुके हैं और 77 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1,152 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 9,065 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। (ehapurnews.com)
देश को बांटा तीन ज़ोन में:
लॉकडाउन का दूसरा चरण (Lockdown 2.0) समाप्त होने से पहले ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी जिलों को रेड (Red), ऑरेंज (Orange) और ग्रीन (Green) जोन (Zone) में बांटा है जिसमें से 130 जिलों को रेड जोन (Red Zone), 284 को ऑरेंज जोन (Orange Zone) और 319 को ग्रीन जोन (Green Zone) घोषित किया है। (ehapurnews.com)