हापुड़: यहां रेलवे रोड स्थित एक हाल में हापुड़ के भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कोरोना योद्धाओं को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। बता दें कि डॉ. के.के. शर्मा, डॉ. शशांक, डॉ. चंद्रमोहन, डॉ. अशरफ अली, डॉ.अभिषेक व स्टाफ नर्सः आकांक्षा स्वामी, प्रियंका गुप्ता, कमलेश, पूजा, भावना, मंजू आदि ने गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 29 अप्रैल से 12 मई तक कोरोना मरीजों की सेवा की थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वे अब 13 मई से क्वारंटाइन है।
उन्होंने ने कहा कि कोरोना महामारी के समय हमारे देश के स्वास्थ्य कर्मी इस तरह से अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभा रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य है।