हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश सरकार ने देसी शराब पर लगने वाले कोविड सेस खत्म करने का फैसला लिया है। कोरोना सेस खत्म होने से देसी शराब 5 रुपए सस्ती होने की उम्मीद है। अगर मार्च के बाद फिर से राज्य में कोविड-19 अधिसूचित किया गया तो अधिसूचना की तारीख से सेस अपने आप ही लागू हो जाएगा जिससे शराब की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। फिलहाल सेस हटाने से देसी शराब की कीमत ₹5 सस्ती होने की उम्मीद है।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811