
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव से बाइक पर सवार होकर हापुड़ में चिकित्सक के यहां दवाई लेने आ रहे दंपति को अन्य बाइक पर सवार दो आरोपियों ने करीब आठ किलोमीटर तक पीछा किया और मौका देखकर दंपति पर हमला कर दिया। जैसे ही दंपति बाबूगढ़ में पहुंचे तो आरोपियों ने दंपति को रोक लिया। इस दौरान भीड़ जमा हो गई। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
संभावली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह बुधवार की दोपहर अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में हापुड़ जा रहा था। जैसे ही बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव वनखंडा के पास पहुंचा तो दूसरी बाइक पर सवार होकर आए तो आरोपियों ने उसका पीछा शुरू कर दिया। गांव के पास पहुंचते ही आरोपियों ने अपनी बाइक पीड़ित की बाइक के आगे लगा दी और अभद्रता कर पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह पीड़ित वहां से बचकर आगे निकले तो आरोपियों ने दोबारा पीड़ित की बाइक को कुचेसर चौपला के पास रोक लिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों इकट्ठा हुए। आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586