हापुड़: न्यायालय हापुड़ के एक बाबू श्री नारायन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर हापुड़ न्यायालय 9 जून व 10 जून को बंद होगा। इस दौरान न्यायालय परिसर को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। उन्हें कल सांस लेने की दिक्कत महसूस होने पर सरस्वती मेडिकल में भर्ती कराया गया था।
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188