राधे परिवार की प्रभात फेरी में झूमे दिवाने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगर पिलखुवा में रविवार को राधे परिवार के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी श्री राधाकृष्ण मंदिर से शुरु होकर कस्बे के प्रमुख बाजारों जवाहर बाजार, गांधी रोड से होते हुए गांव खेड़ा पहुंची, जहां प्रभात फेरी ने रतन लाल के आवास पर विश्राम किया। भक्तों ने संकीर्तन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। प्रभात फेरी का स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी जिस भी मार्ग से गुजरी भक्तिमय हो गई। इस अवसर पर अमर पाल, मोनिका, अमित शर्मा, महेंद्र चाचा, विकास आदि शामिल हुए।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700