प्रभु स्मरण से ही भवसागर पार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संत प्रवर श्री आचार्य मोहित जी महाराज ने कहा कि कलयुग में प्रभु स्मरण से ही भवसागर पार किया जा सकता है। मानव को प्रभु भक्ति समर्पण भाव से करनी चाहिए। अहंकार विकास में बाधक है। संत प्रवर कस्बा बाबूगढ़ में श्री शिव महापुराण कथा के दौरान भक्तों के मध्य प्रवचन कर रहे थे। यह कथा 7 अप्रैल तक होगी। कथा शुरू होने से पहले कलश धारी महिलाओं ने धार्मिक भजनों के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश शोभायात्रा ने नगर भ्रमण कर कथा स्थल पर विश्राम किया। जहां महिलाओं ने व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए।