हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की बृजनाथपुर तथा सिंभावली शुगर मिल में पेराई सत्र एक नवंबर से शुरू होगा। दोनों शुगर मिलों पर इस समय 192 करोड़ रुपए 74 लाख का बकाया है जिससे किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। बकाए के साथ शुगर मिलों को एक नवंबर से चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सिंभावली में स्थित सिंभावली शुगर मिल से 65 हजार से अधिक किसान जुड़े हैं तो वहीं हाफिजपुर में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल में भी बड़ी संख्या में किसान गन्ना लेकर पहुंचते हैं। दोनों शुगर मिलों का एक नवंबर से पेराई सत्र शुरू होगा।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483