![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-04-at-11.04.49-AM.jpeg)
बंदरों के आतंक से कर्फ्यू, लोग घरों में दुबके
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्री नगर व शिवपुरी कालोनी में बुधवार की सुबह मचे बंदरों के आतंक से घबराए लोग घरों मे दुबक गए, मानो अघोषित कर्फ्यू लगा हो।
बुधवार की सुबह सैकड़ों बंदरों के कई झुंड श्री नगर व शिवपुरी कालोनी के इलाके में आ धमके। बंदरों की खुंखार आवाज से मानव के साथ-साथ कुत्ते भी आतंकित हो गए। मनुष्य तो घरों में छिप गए, परंतु कुत्तों ने जैसे ही बंदरों की ओर भौंकना शुरु किया तो बंदरों ने कुत्तों पर भी हमला कर दिया। बंदरों के झुंडों में आपस में भी जमकर लड़ाई हुए जैसे इलाके को लेकर गैंगवार हो रही है। बंदरों के आतंक का अनेक लोगों ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया।
बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा बंदरों को पकड़ने पर लाखों रुपए खर्च कर चुकी है, फिर भी लोगों को बंदरों से निजात नहीं मिल रही है। नागरिकों का आरोप है कि परिषद ने बंदरों को पकड़ने का नाटक किया है और बंदरों के पकड़ने के लिए किया गया खर्च जेब में गया है।