हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की इंद्रलोक कॉलोनी निवासी अजय कुमार सिंघल के साथ साइबर ठगों ने 25000 की ठगी की है। साइबर ठग ने अपने बेटे के बीमार होने की बात कहकर पीड़ित को बातों में उलझा लिया और उससे 25000 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अजय कुमार सिंह मंगलवार को अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। इसी बीच उन्हें फोन आया कि साइबर ठगने उन्हें 25,000 भेजे हैं और वह अलग-अलग खातों में उन्हें ट्रांसफर कराना चाहता है। इसके बाद पीड़ित अजय कुमार सिंहल ने दस हजार और 15 हजार रुपए ठग के बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ जिसने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878