हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए लगातार नए-नए पेंतरे अपना रहे हैं। यह साइबर ठग पैसों के लालच में लोगों की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने से भी झिझक नहीं रहे। इन साइबर ठगों ने अब जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मतनौरा निवासी हिमांशु मावी पुत्र एडवोकेट पवन कुमार गुर्जर को अपना निशाना बनाया है। साइबर ठगों ने बीडीएस के छात्र की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर परिचितों को भेज दी।
साइबर ठग लगातार हिमांशु से रूपयों की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर साइबर ठग ने छात्र को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हिमांशु के पिता एडवोकेट पवन कुमार गुर्जर ने बताया कि वह आरोपी साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। इसके लिए वह जल्द ही साइबर सेल का दरवाजा भी खटखटाएंगे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622