जनपद हापुड़ निवासी साइबर अपराधी बुलंदशहर में साथियों संग गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णगंज निवासी कालीचरण को उसके साथियों के साथ बुलंदशहर पुलिस की थाना साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमे 15-15 हजार के दो इनामी बदमाश भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 42 मोबाइल फोन, 33 सिम कार्ड, 12 चेक बुक, 20 पासबुक बरामद की है।
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 30 जून को गांव लाडपुर निवासी लोधिराम के बैंक खाते से किसी ने क्लोन चेक के माध्यम से 15.39 लाख रुपए निकाल लिए। साथ ही यूपीआई के माध्यम से 1.08 लाख रुपए की ठगी की। साइबर थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया जिसके बाद टीम ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मोहल्ला किशनगंज का कालीचरण भी शामिल है। कालीचरण के साथ-साथ मेरठ, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, कानपुर, बुलंदशहर के बदमाश भी शामिल हैं।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700