पांच दिन से सड़क पर पड़ा है लाखों का साइकिल पार्टस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरु कृपा साइकिल स्टोर प्रतिष्ठान के मासिक जौनी कुमार व भवन स्वामी संजीव गुप्ता के मध्य कोई समझौता न हो पाने के कारण जौनी का करीब चार लाख रुपए का साइकिल व पार्टस आदि रविवार को भी सड़क पर पड़ा रहा। दुकान पर भवन स्वामी का ताला लटका है।
बता दें कि मामला बुधवार का है जब जौनी कुमार माल लेकर पहुंचा तो दुकान पर संजीव गुप्ता का ताला लटका मिला है और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। जौनी का परिवार धरने पर बैठ गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, परंतु विवाद का हल न निकलने पर रविवार को भी जौनी का माल सड़क पर पड़ा रहा। जौनी ने यह दुकान 80 हजार रुपए महीना ली थी, परंतु वह समय पर किराया नहीं दे रहा था। खास बात यह है कि भवन मालिक व किराएदार के मध्य कोई एग्रीमेंट नहीं है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457