हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ विधानसभा के धनौरा गांव में दलित गौरव संवाद चौपाल का आयोजन कपिल जाटव ने दलित बस्ती में किया जिसमें ग्रामवासियों ने एकजुट होकर आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आहवान किया। मिथुन त्यागी काग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा हमारी नेता राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा दलित समाज के लिए किए काम की विस्तृत जानकारी दी।
नरेश भाटी पीसीसी सदस्य ने कहा दलित समाज की हितेषी कांग्रेस पार्टी ही है। दलितों की लड़ाई, हक की लड़ाई कांग्रेस ने ही लड़ाई है। इस मौके पर श्रीभगवान त्यागी
कपिल, पदम, सिंह, राजकुमार, जयनेदार पाल, मूलचंद, हरिचंद्र, जेंडियां, हेमंत कुमार जाटव, नितिन कुमार जाटव आदि उपस्थित रहे।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430