हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : ठिठुरन भरी सर्दी व भारी वर्षा ने इलाके में आलू व सरसों की फसल को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है और खेतों में कई-कई फुट पानी खड़ा है।
हापुड़ इलाके में आलू की बड़े पैमाने पर पैदावार होती है और बम्पर फसल की आशा थी। आलू उत्पादक पहले ही आलू की मंदी की मार से त्रस्त था अब वर्षा ने कमर तोड़ दी है। जनवरी माह में गुरुवार की सुबह से रुक-रुक कर हुई बारिश से खेतों में पानी खड़ा हो गया है। जिससे आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। आलू को नुकसान की खबरों पर भाव भी सुधर गए और फुटकर में आलू 20 रुपए प्रति किलो बोला गया।
किसान को गत वर्ष सरसों में भारी मुनाफा मिला था जिसके मद्देनजर हापुड़ क्षेत्र में करीब 15-20 प्रतिशत अधिक रकबे में सरसों की बुआई हुई थी। फसल भी शानदार थी जिसे देखो उधर खेतों में सरसों लहलाती दिखाई दे रही थी, परंतु तीन दिन की भारी बारिश वर्षा ने उम्मीदों ने पानी फेर दिया। सरसों का फूल वर्षा से गिर गया है और फली भी गिर गई है। खेतों में पानी खड़ा है। किसानों ने मुआवजे की मांग की है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/12/Insurance.jpeg)