मुनिराज की हत्या के मामले में पुत्रवधू गिरफ्तार, बेटा फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कंदोली में बुधवार की देर शाम पिता की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतक का बेटा कपिल अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें बनाई है। क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान ने बताया कि मृतक मुनिराज और बेटे कपिल के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था। हाथापाई के दौरान मुनिराज को चोटें आई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। मामले में पुत्रवधू की गिरफ्तारी कर ली गई है और बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीम यहां-वहां दबिश दे रही है।
आपको बता दें कि बुधवार की शाम 52 वर्षीय मुनिराज का शव घर में चारपाई पर पड़ा मिला जिसकी सूचना पुत्रवधू ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फॉरेंसिक टीम अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि मामला संपत्ति से जुड़ा है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि कपिल ने लात घुसों से मुनिराज को पीट कर मार डाला और फरार हो गया। चोट गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया जबकि आरोपी बेटा कपिल फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए यहां-वहां दबिश दी जा रही है?