बाबूगढ़ में मिला शव सिकंदरगेट के सनी का निकला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे मिले एक व्यक्ति के शव की पहचान हापुड के सिकंदर गेट निवासी सनी उर्फ छुटका के रूप में की गई है।वह 15 अगस्त से लापता था।
बता दे कि जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के किनारे गड्ढे में बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति का शव मिला।मृतक के शरीर पर सनी लिखा था।सूचना पाकर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इसके बाद मृतक की पहचान के पुलिस जुट गई और मृतक हापुड के मौहल्ला सिकंदर गेट का सनी उर्फ छुटका निकला जो 15 अगस्त को घर से बृजघाट के लिए कह कर निकला था,परन्तु लौटकर घर नही पहुंचा।मृतक के भाई ने शमशेर ने सनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट बृजघाट पुलिस चौकी पर लिखाई थी।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586