हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी के पास रजवाहे में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि यह शव काफी पुराना है जो सड़ी-गली अवस्था में राहगीरों को दिखा जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि यह शव रजवाहे में बहकर गढ़मुक्तेश्वर आ गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार को ग्रामीणों की नजर गढ़मुक्तेश्वर के पावटी गांव के पास स्थित रजवाहे में बहकर आई एक लाश पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आसपास रही होगी जिसका शव काफी पुराना है जिसके कारण वह गल गया है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586