हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर स्थित रेलवे रोड पर शुलभ शौचालय में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। आपको बता दें कि मामला रविवार का है जब एक 25 वर्षीय युवक की लाश शुलभ शौचालय में पड़ी मिली जिससे लोगों में सनसनी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आया था जिसकी लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950