विधायक लिखी गाड़ी में मिला हापुड़ के युवक का शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर के अंतर्गत पुलिस ने धनोरा सिल्वर मार्ग पर खड़ी एक विधायक लिखी लग्जरी गाड़ी से हापुड़ के एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान हापुड़ जनपद के थाना सिम्भावली के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर के शानू त्यागी पुत्र विनोद त्यागी के रुप में की गई है। मृतक की छाती में चाकू लगा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। यह मामला गुरुवार की शाम का है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की दोपहर मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शिल्पी, मां, पिता, दो बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि धनोरा सिल्वर मार्ग पर गुरुवार की शाम को एक एक्सयूवी गाड़ी खड़ी थी। राहगीरों ने गाड़ी की ड्राइवर सीट में एक युवक का शव देखा। युवक की छाती में चाकू मारकर हत्या की गई थी। घटना की सूचना पोइस के ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन मे सिंघावली अहीर व बिनौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो घटना स्थल सिंघावली अहीर क्षेत्र का निकला।
इसके बाद सिंघावली अहीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भिजवाया। सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ हरीश सिंह भदौरिया ने भी मौके पर पहुँचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार मृतक शानू त्यागी उर्फ जोनी उम्र 27 वर्ष पुत्र विनोद त्यागी गांव मोहमदपुर आजमपुर थाना सिंभावली हापुड़ का रहने वाला है।
बताते हैं कि मृतक अपने तीन दोस्तो के साथ बागपत के मितली गांव में अपनी बहन के यहाँ आया था। जिस गाड़ी में मृतक का शव मिला है उस पर पीछे विधायक लिखा है। एसपी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586