![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/02/shav.jpg)
हरियाणा के युवक का शव गंगा से मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट गंगा स्नान करते वक्त गंगा में डूबे युवक का शव हसनपुर पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। दो दिन पहले ब्रजघाट गंगा नदी में दोस्तों के साथ स्नान कर रहा एक युवक डूब गया था, जिसको शुक्रवार में अमरोहा की हसनपुर पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरियाणा प्रांत के बल्लभगढ़ के रहने वाले महेश उर्फ मोनू अपने – दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने – बुधवार को ब्रजघाट पहुंचा था। – घंटाघर के पास गंगा घाट पर मोनू – अपने दोस्त गौरीशंकर, सुरेश, शिवम के साथ गंगा स्नान कर रहा था। तभी गहरे जल में जाने की वजह से मोनू गंगा में डूबने लगा। इस दौरान आसपास मोजूद गोताखोर मोनू को बचा पाते तब तक मोनू गंगा में समा चुका था। जिसके बाद पुलिस गोताखोरों व नाविकों की मदद से युवक की तलाश कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। शुक्रवार को अमरोहा के हसनपुर पुलिस ने मोनू का शव गंगा तट से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक के स्वजन को सौंप दिया है। चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि दो दिन पहले डूबे यूवक का शव अमरोहा के हसनपुर में बरामद हुआ है,
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586