हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की फुलड़ी के पास मध्य गंग नहर में नहाने गए नेपाल निवासी युवक का शव मिल गया है। मृतक गढ़ में नेशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर काम करता था जो की अपने साथी के साथ नहाने के लिए गया था।
नेपाल के जनपद पर्वात गांव गोहते निवासी कृष्णा कुंवर अपने साथी रामकुमार के साथ शनिवार को छुट्टी के बाद मध्य गंग नहर में नहाने के लिए गया था जहां दोनों गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। रामकुमार तो बच गया लेकिन कृष्णा कुंवर बह गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद रविवार को कृष्णा कुंवर का शव बिहुनी मार्ग पुल के पास झाड़ियां से बरामद हुआ। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065