सिम्भावली, सीमन (ehapurnews.com): गांव बंगौली में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव नलकूप की छत मिला। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गांव बंगौली के जंगल में स्थित एक नलकूप की छत से 70 वर्षीय वृद्ध रज्जू सिंह का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
पुलिस ने बताया कि वृद्ध किसान रज्जू सिंह रात खेत पर पानी के लिए गया था और नलकूप की छत पर ही सो गया। वृद्ध का शव नलकूप की छत पर मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि वृद्ध के कान से खून निकला हुआ था जिससे प्रतीत होता है कि ब्रेन हेमरेज के कारण बुजुर्ग की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृत्यु के कारणों का पता लगा रही है।