हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर में बुधवार की रात एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
गांव फरीदपुर निवासी पूर्व शिक्षक हरि सिंह ने बताया कि बुधवार की रात वह और उसके परिजन घर में सो रहे थे। देर रात उसके 38 वर्षीय बेटे आवेश के कमरे की लाइट जली हुई थी। इसके बाद वह कमरे में पहुंचे तो देखा कि बेटे का शव छत के कुंडे से गमछे से फंदे पर लटका हुआ है। शव देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर सुनकर अन्य परिजन और पड़ोसी भी जाग गए। आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586