हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली की एक युवती के साथ हापुड़ के एक होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी को शिकायत पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक युवती की हापुड़ के रहने वाले एक युवक के साथ मिस कॉल के पश्चात बातचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया और युवक ने नौकरी लगवाने के बहाने युवती को गाज़ियाबाद बुलाया। युवती का आरोप है कि 27 अप्रैल को युवक ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे हापुड़ बुला लिया और एक होटल में ले गया। शाम करीब 5:00 बजे युवक ने युवती को एक नशीला पदार्थ पिलाया जिसे पीकर पर बेहोश हो गई। आरोप के अनुसार युवक ने इस दौरान दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पीड़िता को रात 9:00 बजे होश आया जिसने पुलिस से संपर्क का प्रयास किया। इसके पश्चात पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। होटल मालिक के साथ-साथ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606