बृजघाट को टाउन एरिया बनाने की मांग उठी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट को नगर पंचायत बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है।
नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट वार्ड-21 से सभासद अरुड़ गौड़ के नेतृत्व में हरीश नागर, लक्ष्मी यादव, दीपक बंसल आदि ने हापुड़ के भूतपूर्व चेयरमैन सतीश मित्तल के आवास पर प्रदेश के मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता को एक ज्ञापन को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि बृजघाट को नगर पंचायत घोषित किया जाए।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर से बृजघाट 8-10 किमी दूर है जिस कारण परिषद का ध्यान बृजघाट के विकास की ओर केंद्रित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि बृजघाट के नगर पंचायत बन जाने से तीर्थ नगरी बृजघाट को विकास के पंख लगेंगे।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586