जैन रथ यात्रा महोत्सव पर सफाई व्यवस्था की मांग
हापुड़ सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): जैन समाज हापुड की वार्षिक रथयात्रा को नगर में निर्विघ्न निकालने के मद्देनजर जैन समाज के मंत्री आकाश जैन तथा जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन ने नगर पालिकाध्यक्ष के पति श्रीपाल से भेंटकर दशलक्षण महापर्व में सफाई व्यवस्था तथा रथ यात्रा के मार्ग पर सड़क में हो रहे गड्डो को भरवाने की मांग की। इस सम्बन्ध में लिखा प्रार्थना पत्र नगर पालिका में दिया जा चुका है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता से मिलकर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के बाहर कसेरठ बाजार में नीचे लटक रहे बिजली तारों को ऊंचा कराने की मांग की। रथ से बिजली तारों के टकराने से बड़ा हादसा हो सकता है।बता दें कि जैन समाज की भव्य रथ यात्रा का आयोजन 29 सितम्बर को किया गया है,जो श्री दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार से शुरू होकर बाजार बजाजा,चंडी रोड,पक्का बाग चौपला, अतरपुरा चौपला से तहसील चौपला,बुलन्दशहर रोड, कोठी गेट होते हुए जैन मंदिर पर विश्राम करेगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878