हापुड़, सीमन : लोहिया विचार मंच हापुड़ की सोमवार को मंच के संयोजक बाबूराम सिंघल की अध्यक्षता में एक सभा सम्पन्न हुई। सभा में शनिवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से नई शिवपुरी व देवलोक कालोनी के सैकड़ों परिवारों के फूंके बिजली के उपकरणों की भरपाई की सरकार से मांग की गई। सभा में एक प्रस्ताव पास कर जिलाधिकारी को भेजा गया है। प्रस्ताव में उनका ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया है कि शनिवार की रात को कड़कड़ाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली से सैकड़ों परिवारों के एलईडी, फ्रीज, इंवर्टर, बैटरी, पंखें मेन स्वीच तथा घरों की वायरिंग आदि पूरी तरह फूंक गई थी। बैठक में उपस्थित बाबूराम सिंघल, अमर जीत सिंह, राजेंंद्र शर्मा, नवीन अग्रवाल आदि ने पीडि़त परिवारों को नुकसान की भरपाई की मांग की है।
Originally posted 2020-03-02 12:59:52.