एक स्वर में उठी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग






Share

एक स्वर में उठी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन जनपद हापुड के तत्वावधान में शुक्रवार को हापुड में आयोजित संकल्प सभा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की और निर्णय लिया कि आगामी 11जुलाई को जिला कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में समाज सेवी नरेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या असंतुलन को समाप्त करने और जनसंख्या नियंत्रण हेतु ” दो बच्चों का कानून का बिल लाने के लिए जिले के सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध राष्ट्रीय चिंतको की बैठक आयोजित की गई जिसमें मनवीर चौधरी ,प्रदेश प्रभारी, राजेन्द्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सतीश प्रधान पूर्व प्रमुख, रविन्द्र गुप्ता बैंक वाले, अलका निम समाज सेविका, अर्चना कंसल, जिला अध्यक्ष अग्रवाल महासभा महिला मंडल ,तेजेंद्र कुमार शर्मा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की आवश्यकता बताई। राजेंद्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने उदबोधन में “अभी नही ,तो कभी नहीं” के साथ बताया कि निरंतर बढते जनसांख्यिकीय असंतुलन के कारण भारत में एक और विभाजन निकट भविष्य में संभावित है इसलिए सरकार को तत्काल कठोर प्राविधानो वाला जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू किया जाना आवश्यक है। सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि देश के सीमित संसाधनों और आबादी में पहले स्थान पर आने के बाद देश में नागरिकों को जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा, मकान की पूर्ति होना असंभव है, साथ ही जनसांख्यिकीय विस्फोट एवं क्रांति होना अवश्यंभावी है जिसको रोकने के लिए तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाये।बैठक में ईश्वर कुमारी सिसौदिया ,सारिका सिरोही ,मुनेश त्यागी व शशि गोयल राष्ट्रीय सचिव,संतोष त्यागी जिला सचिव महिला विंग,दुर्गेश तौमर संयोजक महिला विंग, सुनीता शर्मा,पूनम गुप्ता, जयकरन बंसल, ओमप्रकाश एवं कटार सिंह गुर्जर, महेन्द्र कुमार, गिरीश अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, अनीता गुप्ता, कृष्णा बाना, प्रवीन गोयल,लाखन सैनी, प्रदीप कुमार गर्ग,वैभव आर्य ,प्रदीप गर्ग हाइड्रो, मनीष सिंहल , राजेश शर्मा ,उमेश कुमार बाबूगढ छावनी ,आशा, रीनू, वन्दना, नरेशवती ,वर्षा असौडा सहित सैकड़ों लोगो ने मांग का समर्थनकिया। सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने आभार वयक्त किया ।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    चोरी का लाखों रू का माल व नकदी बरामद

    Share

    Share धौलाना:पुलिस ने रात चैकिंग के दौरान चार शातिर चोरों.को गिरफ्तार कर 80हजार500रू नकद व लाखों रू के शैम्पू,साबुन, तेल आदि बरामद किया हैपुलिस ने बताया कि पकड़े गये चोरों एक सप्ताह पहले एक प्रोविजनल स्टोर में नकब लगाकर नकदी व सामान चोरी कर लिया था और एक स्कार्पियो में भृ कर ले गए। पुलिस ने माल सहित चौरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से हथियार भी मिले है Related posts:जनपद निवासी ललित ने बॉडी बिल्डिंग में हासिल किया दूसरा मेडलVIDEO: गोल मार्केट में अतिक्रमण का जबरदस्त बोलबालापुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।Originally posted 2020-03-22 11:19:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!