गढ़-गंगा मेला में पशु मेले की अनुमति की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रजापति समाज कल्याण युवा समिति ने गढ़-गंगा मेला में पशु मेला लगाने की अनुमति न मिलने पर रोष व्यक्त किया है। समिति ने मांग की है कि प्रजापति समाज से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी को देखते हुए गढ़-गंगा मेले में घोड़ा, गधा, खच्चर मेला लगाने की अनुमति देने की मांग की है।
समिति के प्रदेश महासचिव श्रीराम प्रजापति एडवोकेट, जितेंद्र प्रजापति, लौकेश प्रजापति, अतर सिंह, भगवान सिंह, लालवीर सिंह आदि शुक्रवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। ज्ञापन में उन्होने कहा है कि गढ़ गंगा मेले में घोड़ा, गधा, खच्चर मेला की अनुमति प्रदान की जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264