प्रीत विहार द्वितीय पार्क में मंदिर की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की प्रीत विहार द्वितीय कालोनी में कोई मंदिर न होने से लोगों को पूजा-अर्चना आदि के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। कालोनी के नागरिकों ने कालोनी में स्थित पार्क में मंदिर निर्माण की मांग की है।
कालोनी निवासी महावीर सिंह, नरेश शर्मा, आनंद प्रकाश त्यागी, जयवीर, मंगू सिंह, अर्चना शर्मा सहित अनेक लोग मंगलवार को कलैक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी दे दफ्तर में एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने पार्क में मंदिर निर्माण की अनुमति देने की मांग की है।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700