हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के पर्सनल सचिव पीएस सिनधे से मिला और उन्हें जनपद हापुड के किसानों की समस्याओ से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। किसान प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र गुर्जर, जिला संरक्षक कटार सिंह गुर्जर, रवि भाटी प्रदेश सचिव युवा, अजब सिंह रोसा, मोनू त्यागी तहसील अध्यक्ष हापुड़, यतेंद्र कसाना आदि शामिल थे।
किसानो की मांग है कि जिला हापुड़ क्षेत्र के किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए जनपद हापुड़, उ०प्र० से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है, जिसमें काफी किसानों की जमीनें गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ बच गयी है, जिसके कारण किसानों को अपने खेत की जमीन पर पहुँचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए किसानों के हित को देखते हुए व जिले में औद्योगीकरण योजना को बढ़ावा देने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे के दोनो तरफ सर्विस रोड का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जिला हापुड़ एक बहुत कम एरिये का जिला है, जिसमें मात्र तीन तहसीले ही आती है और जिसमें पहले से ही तीन टोल टैक्स प्लाजा संचालित है और चौथे टोल टैक्स प्लाजा शुरू होने जा रहा है। जनहित में गढ़मुक्तेश्वर के टोल टैक्स प्लाजा को हटवाया जाए।
न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202