तालाब की सफाई की उठी मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटेल में तालाब के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। तालाब की सफाई न होने की वजह से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने कई बार संबंधित विभाग का ध्यान इस ओर खींचा लेकिन अभी तक तालाब की सफाई नहीं हुई है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। यहां अक्सर गंदगी का अम्बार लगा रहता है। बीमारियों का खतरा भी पनप रहा है। लोगों का कहना है कि शीघ्र से शीघ्र तालाब की सफाई कराई जाए जिससे उन्हें बीमारियों से निजात मिल सके।
गांव भटेल में स्थित तालाब लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। यहां पेड़ गिरे हुए है और इसकी सफाई भी समय पर नहीं होती जिससे लोगों में बेहद नाराज़गी है। बारिश में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। लोगों ने तालाब की सफाई की मांग की है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700