कुशलपाल आर्य को मिली धमकी के मामले में पर्दाफाश करने की मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन टिकैट के कार्यकर्ता सिंभावली थाने पहुंचे और आठ सितंबर को वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य को मिली धमकी के मामले में पर्दाफाश करने की मांग की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की लिखावट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है।
दरअसल 8 सितंबर को सिंभावली के सुभाष विहार कॉलोनी निवासी कुशल पाल आर्य को धमकी भरा पत्र मिला था। जब वह सुबह के समय घूम कर वापस घर लौटे तो उन्हें जान से मारने की धमकी भरा एक पत्र मिला जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक मामले का पर्दाफाश न होने की वजह से किसान नेताओं में नाराजगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699