हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के मामले में गठित कमेटी में एक न्यायिक अधिकारी, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी नामित किया जाए तथा दो अन्य अधिकारियों को भी इसमें जोड़ा जाए जो कि पुलिसकर्मी ना हो। तभी बार काउंसिल व प्रदेश के अधिवक्ता इस जांच कमेटी में सहयोग करेंगे। पत्र के माध्यम से यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष ने मांग की कि आंदोलन के दौरान प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध आयोजित मुकदमे वापस लिए जाए अन्यथा बार काउंसिल उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्ति न्यायाधीश से अपने तौर पर जांच कराएगी।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504