
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गंगा एक्सप्रेसवे धीरे-धीरे आकार ले रही है लेकिन जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा के पास बन रहा अंडरपास आए दिन चर्चाओं में आ रहा है। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नगर गांव पहुंचे और किसानों से मिले जहां उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर समस्या को हल करने की मांग की।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ क्षेत्र के मतनौरा गांव के लिए गंगा एक्सप्रेसवे से अंडरपास बनाने के लिए सैकड़ों लोगों ने आंदोलन किया। इसके पश्चात नेशनल हाईवे पर अधिकारियों ने अंडरपास बनाने की स्वीकृति प्रदान की थी। किसानों की मांग है कि अंडरपास की ऊंचाई और चौड़ाई को बढ़ाया जाए। बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के पश्चात मामला शांत होता। अब जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद नागर किसानों के बीच पहुंचे जिन्होंने अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586