हापुड़- बुलंदशहर रोड के बैंक व डाकघर खाताधारकों के लिए खोलने की मांग
हापुड़:शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ ने बुलंलशहर रोड पर स्थित बैंकों की शाखाएं तथा डाकघर खाताधारकों के लिए खोलने की मांग की और मांग के समर्थन में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव को ज्ञापन दिया। भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण विश्व अभूतपूर्व चुनौतियों से गुजर रहा है। राष्ट्रीय और राज्य के स्तर पर भी हर संभव सावधानी बरती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा भी बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जो भी मुमकिन कदम हो सकते हैं उठाए जा रहे हैं। इसके चलते जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है। शुरुआती दिनों में हापुड़ में भी कई कोरोना के मामले सामने आए, जिनमें बुलंदशहर रोड के आसपास के क्षेत्र शामिल रहे। इन इलाकों में तभी से बैंकों की शाखाएं और डाकखाना बंद है। जिसके चलते इन शाखाओं में जो खाताधारक हैं ,उन्हें बैंकिंग सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इन शाखाओं में हजारों की संख्या में वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलागों, छात्र-छात्राओं के खाते हैं जिन्हें पेंशन और वजीफा नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों को केंद्र सरकार की ओर से जो 500 रुपए मासिक सहायता दी जा रही है ,राशि भी लोग बैंक की शाखाओं और डाकखाना बंद होने की वजह से नहीं निकाल पा रहे हैं। जिससे इन सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है। बुलंदशहर रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक, सिंडिकेट बैंक के अलावा डाकखाना भी है और इन सभी जगहों पर कामकाज बंद है। इन संस्थानों के आसपास अब कोरोना संक्रमित मरीज भी लंबे समय से नहीं मिला है। 1 जून से जिस तरह से तमाम रियायतें मुहैया कराई गई हैं उसके मुताबिक इन संस्थनों को बिना किसी विलंब के शुरू किया जाना चाहिए जिससे आमजन तक सरकारी मदद पहुंच सके।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि उक्त क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं को फिर से सुचारू रूप से शुरू करने से आमजन बैंक और डाकखाने के खाते से पैसे निकाल सकें।इस मौके पर बदरुद्दीन कुरैशी,विजय कुमार गोयल, नवरत्न त्यागी,पूर्व पीसीसी सत्य नारायण अग्रवाल, रघुवीर सिंह एडवोकेट,
विक्की शर्मा,अंकित शर्मा, राकेश खन्ना आदि लोग उपस्थित थे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more