हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पास के ग्राम ततारपुर में प्रस्तावित डम्पिंग ग्राउंड के विरोध में बुधवार को ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन कर डंपिंग प्लान को रूकवाने की मांग को लेकर एडीएम संदीप कुमार को एक ज्ञापन दिया। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम में एक कद्दमी आवासीय (खेड़ा) है, जिसका खाता नंबर 319, खसरा नंबर 444 है, जिसको प्रशासन ने अपने दस्तावेज लेखों में अनुसूचित वर्ण कार्य हेतु दर्ज ना करते हुए हरिजन खाद के गड्ढे दर्ज किए गए है । जिसको तबदील कर अनुसूचित वर्ग कार्य हेतु दर्ज हो और इस डंपिंग प्लांट को गांव हित में रूकवाने की कार्यवाही करने के मांग की है। यह खेड़ा गांव के पुराने बुजुर्गो का आवास था,अब इन बुजुर्गो के वंशज, पशुपालन,खेती व मजदूरी करके अपना भरण पोषण के लिए इन गरीबों का मुख्य कार्य पशुपालन है, गांव में दलित अपने पूर्वजों के इस आवासीय क्षेत्र पर अपने बिटोरा, बोंगे ईंधन की लकड़ी और पशुओं को बांधकर अपना कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान पति संजीव कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश कुमार,पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार,राजू,बिल्लू, मोहित, पवन कुमार, मैनकुमार,मदन, सतीश कुमार, नरेश ,लोकेश अकेला,रामकुमार, गोकल, महेशपाल,नरेशपाल, ऋषि पाल, बादल वर्मा, इकराममुद्दीन, राकेश प्रजापति, सीमा,लक्ष्मी देवी, सुनीता,भागवती, माया,प्रेमवती, अन्य सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवम महिलाएं उपस्थित रहे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more