हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ के गांव दयानतपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोपियों ने पहले एक महिला की जमीन का फर्जी इकरारनामा किया और फिर बेचने के लिए दबाव डाला। महिला द्वारा इंकार करने पर घर में घुस कर मारपीट की। पुलिस के अनुसार गांव दयानतपुर के मनवीर के दो बेटों प्रवीन उर्फ पप्पू व संजू ने एक अन्य उदयपुर के राजीव के साथ मिलकर गांव की एक महिला सुदेश की भूमि का फर्जी इकरार नामा तैयार कर लिया और जमीन का बैनामा करने के लिए महिला पर दबाव बनाया। महिला द्वारा बैनामा से इंकार करने पर आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट की और तोड़फोड़ की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट कर ली है।
Donald’s: HAPPY HOUR OFFER शुरु, 9588856949
