हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के ठेकेदारों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट हापुड़ पर प्रदर्शन किया और बकाया भुगतान की मांग की। इस दौरान हैसियत बनवाने का मुद्दा भी जोर-जोर से गर्माया। ठेकेदारों का कहना है कि जनपद की चारों निकायों पर उनका 25 करोड़ रुपए बकाया है। भुगतान न होने के चलते ठेकेदारों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदार जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठ गए। इस दौरान ठेकेदारों ने ठेकेदार एकता जिंदाबाद गेंद नारे भी लगाए।
प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने बताया कि जनपद हापुड़ की चारों निकायों पर ठेकेदारों का करीब 25 करोड़ रुपए बकाया है। जल्द से जल्द यह भुगतान हो। इसी के साथ ठेकेदारों ने कहा कि नए-नए नियमों की वजह से ठेकेदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हैसियत भी लंबित पड़ी है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। ठेकेदारों का कहना है कि वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाए।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031