पेंशन में विसंगतियों के विरोध में भूतपूर्व सैनिकों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में विसंगतियों के विरोध में सोमवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर भूतपूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन कर भारत माता की जय के उद्घोष से गूंजायमान कर दी। भूतपूर्व सैनिक हाथों में तख्तियां व तिरंगा झंडा लिए थे। प्रदर्शन का आह्वान अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक विकास परिषद ने किया था।
सोमवार को बड़ी तादाद में भूतपूर्व सैनिक हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए हापुड़ कलैक्ट्रेट पहुंच और भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन में विसंगतियों के विरोध में गुस्सा जाहिर किया। भूतपूर्व सैनिक विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे थे। भूतपूर्व सैनिकों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।