बंगला देश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): बंगला देश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शनिवार को हापुड़ कलैक्ट्रेट पर किसानों ने धरना दिया और प्रदर्शन कर हिंदुओं व अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हुण के नेतृत्व में सैकड़ों किसान शनिवार को हापुड कलैक्ट्रेट पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसान बंगला देश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। धरना स्थल पर वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत बंगला देश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे है। हिंदुओं की हत्या कर उनकी सम्पत्ति को लूटा जा रहा है। भारत सरकार को हिंदुओं की रक्षा के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। धरना स्थल पर राजेंद्र गुर्जर, परमाल सिंह, करतार सिंह, शशी गोयल, मोनू त्यागी, मूलचंद सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन तहसीलदार को दिया।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586