उत्पीड़न के विरोध में जीएसटी दफ्तर पर व्यापारियों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी के निकट भविष्य में होने वाले डोर-टू-डोर सर्वे व छापेमारी से भयभीत हापुड़ के सैकड़ों व्यापारियों ने मंगलवार को हापुड़ के वाणिज्य कर दफ्तर कर जमकर प्रदर्शन किया और केंद्र व प्रदेश सरकार विरोधी नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं रोका तो वे प्रदेश सरकार के विरोध में आंदोलन चलाएंगे।
हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी व स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज हापुड़ के सचिव अमन गुप्ता, संजय अग्रवाल, अशोक बबली, सौरभी कसेरा, दीपांशु गर्ग, सुनील जैन, सुमित कंसल सहित सैकड़ो व्यापारी मंगलवार की दोपहर बाद हापुड़ के वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचे और जीएसटी छापों के विरोध में प्रदर्शन किया,साथ ही डिप्टी कमिश्नर लालचंद एवं असिटेंट कमिश्नर अजय पांडे को एक ज्ञापन दिया। वाणिज्य कर अफसरों ने व्यापारियों से कहा कि किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं होगा और केवल बोगस फर्मों कर कार्य करने वालों के विरुदध जांच होगी।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने बताया कि अफसरों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जनपद में बीस बोगस फर्मे चिन्हित की गई है। बोगस फर्मों की ही जांच होगी किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं होगा।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065