हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू के मिले मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि अब यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। बुधवार को जनपद हापुड़ में डेंगू के पांच नए मरीज मिलने से यह आंकड़ा बढ़कर 155 से 159 पहुंच गया। डेंगू के मरीजों की प्लेटलेट्स भी तेजी से घट रही है। वहीं जगह-जगह मिल रहे डेंगू के लार्वा से परेशानी भी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को 81 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला जिसे नष्ट कराया गया।
डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार क्षेत्र में सर्वे कर रहा है और डेंगू से निपटने के उपाय के साथ-साथ लार्वा भी नष्ट किया जा रहा है। बुधवार को जनपद हापुड़ में 52 संदिग्धों की जांच कराई गई जिनमें से पांच में डेंगू की पुष्टि हुई।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483