![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/05/jila-hospital-hapur.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में पांच संदिग्धों में डेंगू की पुष्टि हुई है। डीएमओ के निरीक्षण के दौरान बुखार की चपेट में आए 16 मरीजों का नमूना जांच के लिए भेजा जिनमें से पांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनके घरो के आसपास भी लार्वा मिला है जिसे नष्ट कराया गया है।
हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में एसएसएल लैब है जहां एलाईजा टेस्ट की व्यवस्था की गई है। डीएमओ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने रक्त के इन सैंपलों को जांच के लिए लगाया जिसमें पांच सैंपल पॉजीटिव प्राप्त हुए। सभी मरीज प्रीत विहार, गोयना, सरावा, असौड़ा के रहने वाले हैं।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586