Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मानक चौक निवासी एक किसान को गांव में बेसहारा पशु ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसान को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
गांव में शुक्रवार की शाम को पुलिस एक मामले की जांच करने के लिए आई थी। तभी गांव निवासी किसान सुखबीर सिंह भी मौके पर पहुंच गया। तभी जंगल की ओर से आए एक बेसहारा पशु ने सुखबीर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को किसान की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950