सहयोग समन्वय के बिना विकास सम्भव नहीं
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): सहयोग समन्वय व अभिसरण के बिना जनपद, राज्य या राष्ट्र का विकास संभव नहीं। विकास के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अत्यंत महत्वपूर्ण है तभी उसे सर्व समावेशी बनाया जा सकता है” कोई भी परियोजना विभागों के समन्वय के बिना संभव नहीं है । यह महत्वपूर्ण है की हम सब बैठ कर मनन चिंतन के द्वारा अंतर्विभागीय चुनौतियों को चिन्हित करे व उनके सुझाव निकाले। डॉ अरविन्द कुमार ने अपने इंडिया वाटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित समापन बहुपक्षीय संवाद में सम्बोधन में कहा। 2 जनवरी 2023 विकास भवन हापुड़ में इंडिया वाटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुए समापन बहुपक्षीय संवाद में पिछले संवाद जो 05 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था के दौरान जो चुनौतियाँ चिन्हित की उन्हें आपसी संवाद से मुख्यता सभी के समाधान खोजे परन्तु जो समाधान नहीं खोज पाए आज उन्ही चुनौतियों के समाधान परस्पर संवाद के द्वारा निकाले गए । संवाद के अंत में प्रशस्ति पात्र वितरण व कुछ चिन्हित चैंपियंस ऑफ़ चेंज को पुरुस्कृत करा गया। यह पुरूस्कार सराहना का प्रतीक है व भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करके के लिए प्रेरणा का एक स्त्रोत्र है। मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी को भी सम्मानित किया गया।
इंडिया वाटर फाउंडेशन, नेशनल कॉउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन विभाग विज्ञान व प्रौद्योगिकी मनात्रलय भारत सरकार द्वारा प्रदित परियोजना स्वास्थ्य व जोखिम संचार कम्युनिकेशन कार्यक्रम चार जनपदों हापुड़, बुलंदशहर, नोएडा व पूर्वी दिल्ली में कार्यान्वित कर रही है। इस संवाद की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने की । संवाद में इंडिया वाटर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार, व मुख्य पदाधिकारी श्वेता त्यागी उपस्थित थी ।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जनपद के विभागीय अधिकारियों उपस्थित प्रतिभागियों को नए साल की शुभकामनाएं दी व कहा की क्षमता निर्माण, आईईसी और अभिसरण समय की मांग है। विज्ञान व तकनीकी विभाग मंत्रालय के सहयोग से आईडब्ल्यूएफ द्वारा आयोजित दोनों कार्यशालाएं एनसीआर में बढ़ती जनसंख्या की पृष्ठभूमि में उचित संसाधन मानचित्रण की रणनीति बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेंगी। इस परियोजना के दौरान पूरे वर्ष स्कूली छात्रों के साथ गतिविधियां जैसे की चित्रकला प्रतियोगिता, वाद विवाद, मानव श्रृंखला इत्यादि का भी आयोजन किया गया था और विजेता छात्रों को प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी ने प्रदान किये।
इंडिया वाटर फाउंडेशन एक गैर लाभकारी सिविल सोसाइटी है जो एशिया प्रशांत क्षेत्र में जल तथा पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों के बारे में वृद्धि त लोक जागरूकता उत्पन्न करने में रत है। इन मुद्दों का मानव के स्वास्थ्य, आर्थिक वृद्धि तथा लोगों की आजीविका पर उनके प्रभावों के बारे में बताने में भी रत है । इंडिया वाटर फाउंडेशन सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी रत है ।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more